20 जनवरी की जगह 22 जनवरी को होगी शहर में भाजपा की जनसभा।
जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे लोगो को संबोधित।
नौबस्ता के उस्मानपुर को कामर्सियल मैदान में होगी जनसभा।
पहले जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को था आना।
शहर में मौसम खराब होने की वजह से जनसभा की तारीख में हुआ परिवर्तन।