कानपुर देहात। प्रभारी सचिव सिविल जज, सीनियर डिवीजन जिला प्राधिकरण द्वारा मा० उच्च न्यायलय एवं राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में डा0 राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के अध्यक्षता में जिला एवं सर्तृन्यायालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर गठित कमेटी के सदस्य सिविल जज (जू0डि0) प्रणव त्रिपाठी द्वारा सभा का संचालन किया गया। डा0 राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती के सुअवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का पाठन एवं संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी एवं अपने सम्बोधन में डा0 राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती के सुअवसर पर उनके जीवन से जुड़ें विभिन्न क्षेत्रों के आदर्श कार्यों की महत्ता को अपने जीवन में आदर्शित करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम आयोजन में सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारी तथा सम्मानितगण जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में उपस्थित रहे। गठित कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार तृतीय- अपर जिला एवं सत्र न्यायालय, कानपुर देहात एवं सदस्य/सचिव, विजय कुमार सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावना का पाठन एवं संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ के पश्चात उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगणों को धन्यवाद सम्बोधित किया गया।
जिला न्यायालय में जिला जज जित की अध्यक्षता में डा0 राजेन्द्र प्रसाद की मनाई गई जयन्ती